Your one-stop hub for global trends, technology, lifestyle, environment & knowledge updates 🌍✨

February 08, 2022

Nasal Vaccine : देश में पहली बार तीन वैक्सीन को मिलाकर होगा अध्ययन


Drug Controller General of India (DCGI) से मिली जानकारी के अनुसार, Covaxin, Covishield नाक से दी जाने वाली Nasal Vaccine का एक साथ परीक्षण करने की योजना बनाई जा रही है। 




भारत में जल्द ही तीन वैक्सीन को मिलाकर पहली बार चिकित्सीय अध्ययन शुरू होने जा रहा है। यह अध्ययन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी की ओर से शुरू करने के लिए अनुमति भी मांगी गई है।


तीन अलग-अलग समूहों में होने वाले इस अध्ययन में एक ही व्यक्ति को पहले Covaxin और बाद में Covishield की एक-एक खुराक दी जाएगी। Covaxin को नाक के जरिये दिया जाएगा, जिसमें सुई लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। और इस प्रक्रिया से किसी भी संक्रमण का खतरा नहीं होगा।


Bharat Biotech Company ने हाल ही में ICMR के साथ मिलकर, Nasal Vaccine को तैयार किया है। सूचना है कि DCGI की विशेषज्ञ कार्य समिति (SEC) की ओर से इस अध्ययन को कुछ ही दिनों में अनुमति मिल जाएगी। 


Nasal Vaccine के अध्ययन के लिए नौ अस्पतालों में अध्ययन होगा।तीन-तीन समूह में होने वाला यह अध्ययन देश के नौ अस्पतालों में किया जायेगा, इसमें दिल्ली का जाना माना AIIMS अस्पताल भी शामिल है।


मिश्रित खुराक को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है। पिछले वर्ष CMC Vellore के डॉक्टरों ने यह अध्ययन शुरू करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी, जिसके बाद वहां पंजीयन इत्यादि भी शुरू हुआ। अभी तक इस अध्ययन का निष्कर्ष सामने नहीं आया है। फिलहाल अभी Covishield और Covaxin को लेकर ही काम किया जा रहा है।